दिनांक 6.5.2017 को सुबह 10.00 बजे सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-19, फरीदाबाद में वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई I श्री पी.सी.शर्मा, महासचिव ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत कर बैठक का आरम्भ करते हुए श्री मोहिंदर कुमार, कार्यकारी सचिव से उपस्थित सदस्यों को पिछली बैठक के कार्यवृत्त से अवगत कराने का अनुरोध किया I श्री मोहिंदर कुमार ने सदस्यों के सम्मुख पिछली बैठक के कार्यवृत्त रखे I
तदोपरांत श्री सतीश गुप्ता, अध्यक्ष ने नवचयनित कार्यकारिणी के सदस्यों को एक एक करके उन सदस्यों के नामों की सूची प्रदान की जिनसे उन्हें संपर्क में रह और समय समय पर बैठक कर भाईचारे और सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है I श्री सतीश गुप्ता जी ने कहा कि कार्यकारिणी के सदस्य स्वतन्त्र रूप से यह निर्णय ले सकते हैं कि उन्हें किस तरह इस काम को आगे बढ़ाना है I
श्री वी.डी. सतीजा का मत था कि सदस्यों को उनके जन्म दिन और विवाह की सालगिरह पर बधाई देने के कार्य में एकरूपता बरती जाए जबकि श्री आर. पी. एस. नागर का मत था कि इसे समूह विशेष पर छोड़ दिया जाए I श्री दिनेश गर्ग, अध्यक्ष, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, का मत था कि यदि बधाई का कार्य एक सम्मलित प्रयास हो तो अधिक सराहनीय रहेगा I
श्री पी.एन.अरोरा ने सुझाव रखा कि क्यों न अन्य वरिष्ठ नागरिकों को जो अब तक सदस्य नहीं बने हैं, सदस्य बनाया जाए जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया I
श्री सतीश गुप्ता व श्री दिनेश गर्ग ने मंच के आय साधनों को व्यय के अनुरूप बढाने के लिए सदस्यों को प्रेरित करने पर भी चर्चा की I
वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के कार्यालय में पुराने अखबारों के निबटारे के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई गयी जिसके सदस्य डा. राजवीर, श्री वी. के. मंगला एवं श्री पी. सी. शर्मा होंगे I
श्री सतीश गुप्ता ने सदस्यों को इस बात से अवगत करवाया कि मंच के पास सौ से अधिक पुस्तकें सदस्यों के पठन के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें सदस्य सामुदायिक केंद्र सेक्टर-19 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम 5.00 से 6.30 बजे के बीच डा. राजवीर से 15 दिनों के लिए अपने नाम पर ले कर पढ़ सकते हैं I
श्री एस.के.ठक्कर ने मंच की बैठकों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ सुझाव दिए जिनमें से प्रमुख थे
- सदस्यों का निश्चित समय से पूर्व सभा में पहुँचना एवं स्थान ग्रहण करना I
- सभा की कार्यवाही के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न पहुँचाना I
- अपने विचार मंच पर रखने हेतु मंच अध्यक्ष से पूर्व अनुमति प्राप्त करना I
- विषय से भटकाव की अनुमति न होना I समय सीमा का ध्यान रखना I
- जब कोई अन्य मंच पर अपने विचार रख रहा हो उस समय शान्ति बनाये रखना I
श्री एस. के. ठक्कर ने मंच को यह भी सूचित किया कि मकान नम्बर 356 ( ई एस आई डिस्पेंसरी वाली गली ) सेक्टर-19, में सुबह 10.00 से 1.00 तक और शाम को 5.00 से 7.00 तक मुफ्त होम्योपैथिक स्वास्थय सेवा उपलब्ध है I जरूरतमंद इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं I
श्री सतीश गुप्ता, अध्यक्ष ने सूचित किया कि वह 12 जून, 2017 से 3 नवम्बर, 2017 तक विदेश में होंगे और उनकी अनुपस्थिति में श्री आर.पी.एस. नागर व श्री जी. सी. गुप्ता उनका कार्यभार संभालेंगे I
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी सदस्यों की ऐसी बैठक हर तिमाही होगी और पिछले तीन महीनों का लेखा जोखा उस बैठक में रखा जाएगा I इस बीच हुई गतिविधियों को वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच की वेबसाइट www.vnsmsector19.blogspot.in पर प्रकाशित करने के लिए कार्यकारिणी के सदस्य अपनी रिपोर्ट श्री मोहिंदर कुमार, कार्यकारी सचिव को ई मेल कर सकते हैं vnsmsec19@gmail.com कार्यकारिणी के सदस्य अपनी रिपोर्ट VNSM के whatsApp ग्रुप में भी डाल सकते हैं I
श्री पी.सी. शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन हुआ I
बैठक में उपस्थित सदस्य :
No comments:
Post a Comment