दिनांक 6 जून 2017 को सायं 5.30 बजे सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-19, फरीदाबाद में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का संयोजन किया गया I बैठक में सदस्यों की उपस्थिति इस प्रकार रही :
श्री आर पी एस नागर, श्री पी सी शर्मा, श्री वी डी सतीजा , श्री पी एन अरोरा, श्री एस के ठक्कर, श्री एम के गुप्ता, श्री एस एल चावला, श्री त्रिलोक अग्रवाल, श्री वी के मंगला, डॉ. राजवीर सिंह, श्री जी सी गुप्ता, श्री एम बी नागपाल, श्री मोहिंदर कुमार, श्री सतीश गुप्ता एवं श्री दिनेश गर्ग I
भाई चारा बैठकों के लिए बने १५ समूहों में से मई माह के दौरान केवल ५-६ समूहों की बैठक संम्पन होने पर वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता जी ने असंतोष जताया और सदस्यों से आग्रह किया की वह अपने अपने क्षेत्र में इस प्रकार की बैठकें नियमित रूप से करने पर विशेष बल दें I
सितम्बर से दिसम्बर २०१७ के दौरान अंडमान और निकोबार तथा सिंगापुर व मलेशिया के पर्यटन दौरे पर जाने की भी चर्चा हुयी I
दिसम्बर २०१७ या जनवरी २०१८ में एक कवि सम्मेल्लन व २०१८ के आरम्भ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर भी चर्चा हुयी I सदस्यों से आग्रह किया गया की वह सुनिश्चित करें की इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या पिछले आयोजन से अधिक हो और इसके लिए सदस्यों को प्रेरित किया जाए I
चूंकि मार्च २०१८ में कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, नव समिति का गठन भी उस माह एक मुख्य कार्य रहेगा I
डॉ. राजवीर सिंह ने इस बात कर प्रचार सभी सदस्यों तक करने का अनुरोध किया की वह लाईब्रेरी की पुस्तकों के वितरण हेतु मंगलवार और शक्रवार को शाम ५.30 से ६.30 तक सामुदायिक केंद्र में उपलब्ध रहते हैं I सदस्य अपने सुझाव वहां पर रखे रजिस्टर में दर्ज कर सकते हैं I
२१ जून २०१७ का दिन योग दिवस के रूप में देश भर में मनाया जायेगा I श्री एस के ठक्कर ने सुझाव दिया की क्यों न इससे पहले १८ जून को सुवह ६.०० बजे से 7.०० बजे तक मकान नंबर ३५६ के सामने वाले पुष्पांजलि पार्क में वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा योग दिवस मनाया जाए I इसका सभी कार्यकारी सदस्यों ने स्वागत किया एवं आननफानन रूप रेखा को पूर्ण रूप दे दिया गया I
डॉ. राजवीर सिंह ने सूचित किया की वह 30 जून २०१७ को अपनी ५०वीं वैवाहिक सालगिरह मना रहे हैं और सुबह 8.०० से १०.०० बजे तक उनके निवास स्थान १२०४/१९ में कथा वाचन होगा और उस के बाद जलपान का आयोजन है I उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को इस अवसर पर न्योता दिया I
श्री पी सी शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन हुआ I
श्री आर पी एस नागर, श्री पी सी शर्मा, श्री वी डी सतीजा , श्री पी एन अरोरा, श्री एस के ठक्कर, श्री एम के गुप्ता, श्री एस एल चावला, श्री त्रिलोक अग्रवाल, श्री वी के मंगला, डॉ. राजवीर सिंह, श्री जी सी गुप्ता, श्री एम बी नागपाल, श्री मोहिंदर कुमार, श्री सतीश गुप्ता एवं श्री दिनेश गर्ग I
भाई चारा बैठकों के लिए बने १५ समूहों में से मई माह के दौरान केवल ५-६ समूहों की बैठक संम्पन होने पर वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता जी ने असंतोष जताया और सदस्यों से आग्रह किया की वह अपने अपने क्षेत्र में इस प्रकार की बैठकें नियमित रूप से करने पर विशेष बल दें I
सितम्बर से दिसम्बर २०१७ के दौरान अंडमान और निकोबार तथा सिंगापुर व मलेशिया के पर्यटन दौरे पर जाने की भी चर्चा हुयी I
दिसम्बर २०१७ या जनवरी २०१८ में एक कवि सम्मेल्लन व २०१८ के आरम्भ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर भी चर्चा हुयी I सदस्यों से आग्रह किया गया की वह सुनिश्चित करें की इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या पिछले आयोजन से अधिक हो और इसके लिए सदस्यों को प्रेरित किया जाए I
चूंकि मार्च २०१८ में कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, नव समिति का गठन भी उस माह एक मुख्य कार्य रहेगा I
डॉ. राजवीर सिंह ने इस बात कर प्रचार सभी सदस्यों तक करने का अनुरोध किया की वह लाईब्रेरी की पुस्तकों के वितरण हेतु मंगलवार और शक्रवार को शाम ५.30 से ६.30 तक सामुदायिक केंद्र में उपलब्ध रहते हैं I सदस्य अपने सुझाव वहां पर रखे रजिस्टर में दर्ज कर सकते हैं I
२१ जून २०१७ का दिन योग दिवस के रूप में देश भर में मनाया जायेगा I श्री एस के ठक्कर ने सुझाव दिया की क्यों न इससे पहले १८ जून को सुवह ६.०० बजे से 7.०० बजे तक मकान नंबर ३५६ के सामने वाले पुष्पांजलि पार्क में वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा योग दिवस मनाया जाए I इसका सभी कार्यकारी सदस्यों ने स्वागत किया एवं आननफानन रूप रेखा को पूर्ण रूप दे दिया गया I
डॉ. राजवीर सिंह ने सूचित किया की वह 30 जून २०१७ को अपनी ५०वीं वैवाहिक सालगिरह मना रहे हैं और सुबह 8.०० से १०.०० बजे तक उनके निवास स्थान १२०४/१९ में कथा वाचन होगा और उस के बाद जलपान का आयोजन है I उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को इस अवसर पर न्योता दिया I
श्री पी सी शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन हुआ I
No comments:
Post a Comment