समूह ३ की जुलाई माह की भाई चारा बैठक श्री वासुदेव सतीजा ने अपने निवास १८०/१९ पर १६ जुलाई, २०१७ को आयोजित की I बैठक में उपस्थिति इस प्रकार रही :
श्री सतीजा जी ने बैठक का औपचारिक रूप से आरम्भ करते हुए श्री जे. पी. मल्होत्रा जो कि वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के संरक्षक भी हैं से अपने विचार रखने का आग्रह किया I श्री मल्होत्रा जी और श्री जे. एम. सिंघल जी ने विस्तार से बताया की जब वह १९८४ में इस सेक्टर में आ कर बसे थे तो क्या हालात थे और किस तरह फिर समाज में एकता और एकजुट होने के प्रयास हुए I उस कठिन समय को याद करते हुए उन्होंने इस बात पर बल दिया की इस प्रकार के बैठकें सदस्यों के बीच का फासला और औपचारिकता मिटाती हैं और सुख को दूना और दुःख को आधा करने में मदद करती हैं I सभी उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार प्रकट किये और इस तरह की बैठकों को और बढ़ावा देने की दिशा में अपना समर्थन जताया I जलपान और सतीजा जी की मेहमान नवाजी से प्रेरित यह बैठक करीब १:30 घंटे तक चली I चित्रों में झलकियां :
श्री सतीजा जी ने बैठक का औपचारिक रूप से आरम्भ करते हुए श्री जे. पी. मल्होत्रा जो कि वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के संरक्षक भी हैं से अपने विचार रखने का आग्रह किया I श्री मल्होत्रा जी और श्री जे. एम. सिंघल जी ने विस्तार से बताया की जब वह १९८४ में इस सेक्टर में आ कर बसे थे तो क्या हालात थे और किस तरह फिर समाज में एकता और एकजुट होने के प्रयास हुए I उस कठिन समय को याद करते हुए उन्होंने इस बात पर बल दिया की इस प्रकार के बैठकें सदस्यों के बीच का फासला और औपचारिकता मिटाती हैं और सुख को दूना और दुःख को आधा करने में मदद करती हैं I सभी उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार प्रकट किये और इस तरह की बैठकों को और बढ़ावा देने की दिशा में अपना समर्थन जताया I जलपान और सतीजा जी की मेहमान नवाजी से प्रेरित यह बैठक करीब १:30 घंटे तक चली I चित्रों में झलकियां :
No comments:
Post a Comment