Logo

Logo

Welcome

Please let us know your views in the form of comments on the post.

Saturday, April 22, 2017

२२ अप्रैल, २०१७ की बैठक के कार्यवृत्त

२२ अप्रैल, २०१७ को सुबह दस बजे श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, मुख्य-संरक्षक की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच की बैठक सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-१९, फरीदाबाद में आरम्भ हुयी I श्री सुभाष आहूजा, पार्षद, मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर कार्यवाहक समिति के अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित थे I श्री सुभाष आहूजा ने आश्वस्त किया कि वरिष्ठ नागरिकों की हर समस्या के समाधान के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे I श्री सतीश गुप्ता, अध्यक्ष ने बैठक का संचालन किया I

 बैठक के दौरान पिछले वर्ष की गतिविधियों का व्योरा दिया गया I श्री जी. सी. गुप्ता, उपाध्यक्ष ने वार्षिक आमदनी व खर्चों का व्योरा सभी सदस्यों के सम्मुख रखा I प्रबंध निकाय की १८.०४.२०१७ की बैठक में सर्व-सम्मति से चयनित कार्यकारी सदस्यों के नामों की घोषणा श्री पी. से. शर्मा, महा सचिव द्वारा की गयी I श्री मोहिन्दर कुमार को कार्यकारी सचिव के लिए नामित किया गया I प्रबंध निकाय ने वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के संविधान में संशोधन कर दो सहयोगित सदस्यों, एक कार्यकारी सचिव एंव दस कार्यकारी सदस्यों के नामों का समावेश करने का निर्णय लिया I

वरिष्ठ नागरिकों के मध्य सौहार्द्य एंव एकता की भावना को किस तरह बढ़ावा दिया जाए इस विषय पर की गयी गतिविधियों की समीक्षा व चर्चा की गयी I श्री सतीश गुप्ता, अध्यक्ष ने इस बात पर बल दिया कि नव निर्वाचित सदस्य वरिष्ठ नागरिकों के मध्य भाई चारे, विश्वास व सुरक्षा की भावना को दृढ़ करने हेतु अपने क्षेत्र में नियमत रूप से बैठकें करते रहेंगे व मंच को प्रगति की सूचना देते रहेंगे I

मंच की अनुमति से सदस्यों के प्रश्नों एवं जिज्ञासा को संज्ञान में लिया गया I कार्यवाहक समिति ने सूचित किया कि २७ अप्रैल, २०१७ को लगभग २४ सदस्यों का एक दल उत्तर–पूर्व भारत भ्रमण के लिए जा रहा है जिसका आयोजन वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच ने किया है I

बैठक में लगभग ८०-९० सदस्यों ने भाग लिया जिसमें श्री दिनेश गर्ग, अध्यक्ष, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर -१९, डा. ए.के. अग्रवाल, श्री पी. पी. एस. नागर, श्री एच. एस. मालिक, श्री एस. के. ठक्कर, श्री वी. के. मारवाह, श्री पी.एन. अरोरा, श्री वासुदेव सतीजा, श्री एस. के. चावला, श्री प्रह्लाद गर्ग, कर्नल बजाज, श्री के. एल खेरा, श्री आई, एस निगम, श्री आर.एल. तायल, श्री पी. के. सोनी, श्री एस. आर तेवतिया व श्री एच. एम. सेठी भी शामिल थे I श्री जे. पी. गुप्ता, मुख्य संरक्षक ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन घोषित किया I बैठक के बाद कार्यकारी समिति, वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच द्वारा सदस्यों के लिए जल पान की व्यवस्था की गयी थी I


बैठक के दौरान लिए गए कुछ चित्र :



श्री जगमोहन  शर्मा द्वारा सदस्यों में वितरण हेतु रखी गयी उनकी स्वयं की लिखी पुस्तकें