Logo

Logo

Welcome

Please let us know your views in the form of comments on the post.

Monday, May 6, 2024

नई कार्य कारिणि की पहली AGM

आज दिनांक 5.5.2024 को वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच, सेक्टर 19, (पं) की नई कार्य कारिणि की पहली AGM सेक्टर 19 के सामूहिक भवन में संपन्न हुई .

बैठक का आरंभ पूर्व कार्य कारिणी के महासचिव श्री पी एन अरोड़ा ने संचालित किया.   उन्होंने अपने तीन वर्षों की अवधी का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. वित वर्ष 2023-24 की बैलेंस शीट भी प्रस्तुत की. तत्पश्चात पूर्व प्रधान श्री राज कुमार ने भी अपने कार्यकाल की उपलब्धियों व समस्याओं के बारे में अपने संबोधन में वर्णन किया. उसके बाद उन्होंने श्री जे एम शर्मा व उनकी समस्त टीम जिनको वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के सभी सदस्यों ने मार्च 2024 में संपन्न हुए चुनावों में चुना है, को बधाई देते हुए मंच (dias) पर आमंत्रित किया तथा अनुरोध किया कि अब बैठक का संचालन नई कार्य कारिणि द्वारा किया जाए.

महासचिव श्री भगवान दास द्वारा बैठक की कार्यवाही को जारी करते हुए आज की AGM में आये सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए चुने हुए पदाधिकारियों का परिचय कराया. 

श्री जे एम शर्मा, प्रधान ने अपने संबोधन में उपस्थित सदस्यों को भविष्य में करने वाले कार्यों की योजनाएं जिनमे मंच के लिए सरकार से एक अलग भवन की माँग, वरिष्ठ जनों के लिए बैंको व हस्पतालों में प्रमुखता, हेल्थ कैंप व सदस्यों को घुमाने फिराने के लिए प्रबंध, रेगुलर general body meetings, celebraring senior citizen days इत्यादि का उल्लेख किया.

क्रमअनुसार एजेंडा को प्रस्तुत करते हुए, गोवर्निंग् बॉडी द्वारा किये गए निम्न लिखित निर्णयों के बारे में अवगत कराया तथा सभी सदस्यों की स्वीकृति का अनुरोध किया:

1) श्री रमेश कुमार का वित सचिव के पद पर नामित करना
2) श्री सतीश कुमार ठक्कर को मुख्य संरक्षक के पद पर नामित करना
3) सर्व श्री
V. K. Mangla
K L Bansal
J S Chauhan
K L Oberoi
Jagdish Chander Gupta
Lalit Khanna
Yash Pal Khurana
Mahesh Arya
Tirlok Agarwal
Dharam Chand Thareja, and
Shrimati Bimla Grover

उसके पश्चात हेल्थ कैंप एवम टूरो के प्रबंधन की समितियों के सदस्यों का नामित

श्री वी के मार्वाह का auditor के पद पर नामित करना

जैसे कि प्रम्परा है श्री सुनील कुमार RWA के प्रधान हर बैठक में विशेष आमंत्रित रहेंगे

श्री अशोक राखेजा व श्री सुनील कुमार को वरिष्ठ जनों की सहायता करने के लिए सभी बैठकों में प्रस्तुत रहने की स्वीकृति प्रदान करना.

इस बीच श्री सतीश ठक्कर जिनको मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया, ने भी सभी सदस्यों को संबोधित किया. अपने संबोधन में ठक्कर जी ने सभी उपस्थित को आश्वासन दिया कि वे अपने पद की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए हर प्रयास करेंगे कि सभी वरिष्ठ साथियों के लिए सदैव समर्पित रहें.

इसके पश्चात उपस्थित सदस्यों से सुझाव मांगे गए. इस क्रम में कई सदस्यों ने कार्यकर्मों को सुचारु रूप से चलाने संबंधी सुझाव दिये, जिन्हे अमल में लाने का आश्वासन प्रधान महोदय ने दिया

इस दिन हृदय रोग व सांस रोगों के विशेषज्ञ द्वारा चर्चा का प्रबंधन भी किया गया था. सर्वोदय हस्पताल के इन दोनों डॉक्टरों ने उपस्थित सदस्यों को अपने अपने क्षेत्रों में रोगों व उनसे निदान के विषय पर अवगत कराया तथा सदस्यों की समस्याओं के समाधान भी दिये.

मीटिंग की कारवाई की समाप्ति से पूर्व सभी उपस्थित को जल पान (refreshment) परोसा गया.

( भगवान् दास) 
महासचिव

Photographs taken during the AGM held on 5.5.2024









ELECTION OF NEW GOVERNING BODY





                                      Photographs taken during the Day of Election