वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच (VNSM), सेक्टर 19 फरीदाबाद की वार्षिक आम बैठक (AGM) दिनांक 20.4.25 को सामूहिक भवन में प्रातः 10 बजे आरम्भ हुई। उपस्थित सदस्यों का श्री भगवान दास गेरा, महासचिव द्वारा अभिनन्दन किया गया।
तदोपरांत श्री जे एम शर्मा, प्रधान द्वारा अपने संबोधन में स्वागत किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में श्री शर्मा ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए बताया कि उम्र केवल एक संख्या है । इसलिए हम अपने सभी सदस्यों को वरिष्ठजन कह कर संबोधित करते हैं।
श्री सतीश कुमार ठक्कर, मुख्य संरक्षक किसी निजी कार्य से मध्यप्रदेश गए हुए थे, अतः उनका संदेश श्री संत राम गर्ग, संरक्षक द्वारा पढ़ा गया।
एजेंडा संख्या 2) पिछले वर्ष की गतिविधियों का ब्यौरा:
महासचिव द्वारा अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान विभिन्न गतिविधियों का विवरण देते हुए बताया कि कार्यकारिणी की नियमित बैठकों में हुए निर्णयों पर हुई कारवाई के बारे में अवगत किया।
VNSM के लिए एक अपना भवन हेतु आदरणीय श्री विपुल गोयल, मंत्री हरियाणा सरकार को पदाधिकारी निजी तौर पर मिले तथा पत्र भी दिए, आज मीटिंग के बाद भी मिलने का समय प्राप्त हुआ है, जिसका स्मरण पत्र पार्षद को भी दिया गया है ताकि वे हमारी डिमांड को कार्यान्वित कराने में सहायता कर सकें।
इस अवधि में दो स्वास्थ्य कैंप जिनमें सदस्यों की निशुल्क स्वास्थ्य चेक अप, कुछ आवश्यक टेस्ट भी हुए ताकि सदस्य अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें।
एक विदेशी टूर, बाली, इंडोनेशिया के लिए आयोजित किया गया जिसमें हमारे 25 सदस्य पत्नी सहित गए। भविष्य में होने वाले दौरों पर whatsapp group में सुझाव मांगे गए।
एक स्वास्थ्य कैंप मई अथवा जून में आयोजित किया जाएगा।
एजेंडा संख्या 4) 85 वर्ष की आयु वाले सदस्यों को सम्मानित करना:
एजेंडा संख्या 5) स्वैच्छिक अंशदान हेतु:
इसके पश्चात, श्री सुनील कुमार, RWA सेक्टर 19 के प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि जब भी कभी किसी सदस्य को किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, वे किसीभी समय उनसे फोन पर आदेश दे कर बुलवा सकते हैं तथा आश्वासन दिया कि उनको हर हालत में अटेंड किया जाएगा।
अंत में, श्री जगदीशप्रसाद गुप्ता एवम् कर्नल गुरदयाल जिन्हें आज सम्मानित किया गया, ने सभा में अपने उदगार प्रकट करते हुए बताया कि वे गर्व महसूस करते हैं कि वे इस संस्था के आजीवन सदस्य हैं जहां उनका पूरा ध्यान रखा जाता है।
सभी का धन्यवाद करने के साथ रिफ्रेशमेंट पैकेट वितरित किए गए तथा बैठक सम्पन्न हुई।
(भगवान दास गेरा) (जे एम शर्मा)
|
|




